Recent Posts

डार्क हॉर्स (Dark Horse)

डार्क हॉर्स (Dark Horse)

एक अनकही दास्तां

डार्क हॉर्स (Dark Horse), नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal) का लिखित उपन्यास है। डार्क हॉर्स (Dark Horse)” का मतलब रेस में ऐसा घोडा जिस पर किसी ने भी दाँव नही लगाया हो, जिसकी किसी ने जीतने की उम्मीद न की हो और वही घोडा सबको पीछे छोड़ आगे निकल जाए, तो वही है डार्क हॉर्स। इस उपन्यास का मुख्य किरदार संतोष है। जो बिहार के भागलपुर से सिविल सर्विस की तैयारी (I.A.S. बनने के लिए) के लिए दिल्ली आता है।  उत्तर प्रदेशबिहार जैसे हिन्दी राज्यों के छात्र सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए इलाहाबाद का रुख करते हैं, या फिर दिल्ली के मुखर्जी नगर का । जो थोड़े कमजोर घर से होते हैंवे इलाहाबाद रह कर तैयारी करते हैंऔर जो थोड़े साधन-संपन्न होते हैंवे दिल्ली के मुखर्जी नगर को अपना आशियाना बनाते हैं। कहा जाये तो मुखर्जी नगर में एक इलाहाबाद हमेशा मौजूद रहता है।

          इस उपन्यास को पढ़ते समय ऐसा लगता है, हम मुखर्जी नगर की किसी ऐसी जगह बठे है जहाँ से इस उपन्यास के सारे किरदारों को आते-जातेउठते-बैठतेपढ़ते-लिखतेखाते-पीते देख रहे होते हैं। मुझको सबसे अच्छा लगा कि इस उपन्यास के सारे किरदार जिस जगह से आये है वहा की ही जुबान  बोलते है।  डार्क हॉर्सका मुख्य किरदार संतोष  दिल्ली में कदम रखते ही कैसे समझौतावादी हो  जाता हैं  और गुरूत्वऔर चेलत्वके भावों में उतरकर फौरन ही सोचने लगता हैं कि अब तो आईएएस की पोस्ट दूर नहीं। मुखर्जी नगर में देखता है कि किसी एक छोटी सी गलती भी इतिहास की बड़ी से बड़ी गलती साबित हो जाती है। यहाँ छात्र केवल सिविल सर्विस  की परीक्षा के लिए ही संघर्ष नहीं करता वल्कि गांव-शहर की संस्कृतियों के लिएखान-पान और रहन-सहन के लिए, भाषाई सुचिता और भदेसपन के लिए, बौद्धिकता और सहजता के लिए, पिता-पुत्र के बीच का संवाद के लिए सफलता और असफलता के लिए, क्लास में अपनी पहली प्रेमिका या प्रेमी खोजने के लिए, सिलेबस के बीच कहीं कोई मस्ती का कोना ढूंढने के लिएमर्यादाएं-परंपराएं बनाए रखने के लिए संघर्ष करता है । यह उपन्यास छात्र जीवन के संघर्ष की गाथा हैं ।

डार्क हॉर्स (Dark Horse) उपन्यास की खास बात यह है कि नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal) ने अपने किरदारों की बोलने से नहीं रोका हैं, किरदारों ने जब चाहाजो चाहा बोल दिया, किरदारों ने गाली देनी चाही तो दी। किरदारों के साथ ऐसा इंसाफ कम ही कहानियो मे मिलता हैं । वैसे भी नीलोत्पल खुद भी कहते है कि उन्होंने इस उपन्यास के रूप में कोई साहित्य नहीं रचा हैबल्कि उन्होंने जो देखा हैउसे ही अक्षरोंशब्दों और वाक्यों में पिरोया है।

पुस्तक  : डार्क हॉर्स (Dark Horse)

 

लेखक : नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal)

आई एस बी एन (ISBN) : 9789386850591

Order Online : Buy it form Amazon

 

 

Post a Comment

0 Comments