Mukesh Kushwah Bibliophile
सर्वप्रथम बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप मेरे
ब्लॉग पर आये! और मुझे आशा है, कि आप कुछ समय तक मेरे ब्लॉग पर रुकेंगे और मेरी
कुछ समीक्षाओं को देखेंगे !
मैं मुकेश कुशवाह, मुझे दो चीजे बहुत अच्छी लगती
है, किताबे और चाय, जब ये दोनों एक साथ मिलजाती है, तो वह मेरे लिए बहुत ही अनमोल /
खुबसूरत पलो में से एक पल होता है । वेसे में इस उलझी हुई जिन्दगी को सुलझाने के
लिए एक प्राइवेट जॉब करता हू, और इस
जिन्दगी को जीने के लिए किताबे पढता हू। मैंने यह ब्लॉग इसलिए शुरू किया है ताकि
मैं अपने पढ़ने के जुनून को दूसरों के साथ साझा कर सकूं।
1 Comments
acha hai
ReplyDelete